हरिद्वार, 04 अगस्त। हरिद्वार जिले में भारी बारिश की चेतावनी के मद्देनजर जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने 05 अगस्त को सभी विद्यालयों और आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित कर दिया है। यह आदेश सरकारी, अर्द्धशासकीय, सहायता प्राप्त एवं निजी विद्यालयों पर भी लागू रहेगा। जिलाधिकारी ने बताया कि भारतीय मौसम विज्ञान केन्द्र, देहरादून द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार हरिद्वार जनपद में 04 अगस्त को ऑरेंज अलर्ट तथा 05 अगस्त को येलो अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा की सम्भावना है। मानसून की गंभीरता और विद्यार्थियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है।
डीएम मयूर दीक्षित ने स्पष्ट किया कि जिन विद्यालयों में बोर्ड परीक्षाओं की अंक सुधार परीक्षाएं संचालित हो रही हैं, वे यथावत खुले रहेंगे। इसके अतिरिक्त अन्य सभी शैक्षणिक संस्थानों में पूर्ण अवकाश रहेगा। उन्होंने मुख्य शिक्षा अधिकारी और जिला कार्यक्रम अधिकारी को आदेश का सख्ती से अनुपालन कराने के निर्देश दिए हैं। साथ ही चेतावनी दी कि आदेश का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की सुसंगत धाराओं के तहत कठोर कार्रवाई की जाएगी।
गौरतलब है कि बीते कुछ दिनों से हरिद्वार जनपद में लगातार रुक-रुक कर बारिश हो रही है, जिससे निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति बनी हुई है। ऐसे में प्रशासन ने एहतियात के तौर पर यह कदम उठाया है ताकि बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।