डेस्क – कन्नौज में एक सड़क हादसा हुआ और हादसे में वहां लगी एक महात्मा गांधी की प्रतिमा टूट गई। इसके बाद दो शराबी वहां पहुंचते हैं और गांधी जी की प्रतिमा टूटने का गम मनाने लगते हैं। दोनों शराबी नशे में खूब रोए और घंटों तक विलाप करते रहे। जिसका वीडियो भी वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में साफ देखा जा रहा है कि काफी देर तक दोनों शराबी बापू न होने का गम मनाते रहे। कन्नौज के तिर्वा चौक का ये वीडियो बताया जा रहा है। जहां घंटों तक यह होगा वोल्टेज ड्रामा चलता रहा। गले मिलकर दोनों शराबी खुद विलाप करते और कभी आने जाने वाले लोगों को रोककर गले लगाते और रोते।