अनिल शर्मा, लालढांग।
हरिद्वार। जिले में पुलिस कप्तान प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने हाल ही में कई थाना और कोतवाली प्रभारियों के तबादले किए हैं। इसी क्रम में श्यामपुर थाने की कमान अब मनोज शर्मा को सौंपी गई है। सोमवार को उन्होंने विधिवत रूप से चार्ज ग्रहण किया।

नये थाना प्रभारी के रूप में चार्ज लेते ही मनोज शर्मा ने कहा कि उनकी प्राथमिकता क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखना और आमजन को निष्पक्ष व त्वरित पुलिसिंग उपलब्ध कराना होगा। उन्होंने टीमवर्क के जरिए अपराध पर अंकुश लगाने और शांति व्यवस्था को मजबूत बनाने का संकल्प जताया।

वहीं, श्यामपुर के पूर्व प्रभारी नितेश शर्मा को अब सिडकुल थाने का प्रभारी बनाया गया है। चार्ज देने के दौरान उन्होंने मनोज शर्मा को शुभकामनाएं दीं और उम्मीद जताई कि उनके नेतृत्व में श्यामपुर क्षेत्र में बेहतर पुलिसिंग होगी।

