अनिल शर्मा लालढांग।
हरिद्वार। पुलिस कार्यालय रोशनाबाद में बुधवार को एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल की अध्यक्षता में सैनिक सम्मेलन आयोजित किया गया। इस दौरान बेहतर काम करने वाले 34 पुलिसकर्मी पर्सन ऑफ द मंथ पुरस्कार से नवाजे गए। सम्मेलन में एसएसपी डोबाल ने उपस्थित पुलिसकर्मियों से उनके कार्यक्षेत्र में आने वाली समस्याओं की जानकारी ली और उनके त्वरित निस्तारण के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस मौके पर एसएसपी डोबाल ने कहा कि पुलिस बल का प्रत्येक सदस्य समाज की सुरक्षा, शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने में अग्रणी भूमिका निभा रहा है। उन्होंने कहा कि ग्राउंड लेवल पर काम करने वाले पुलिस कर्मी संगठन की असली ताकत हैं, जिनकी मेहनत और लगन से पुलिस की छवि जनमानस में मजबूत होती है।

कार्यक्रम के दौरान फील्ड में विभिन्न अपराधों के अनावरण में उल्लेखनीय योगदान देने, ईमानदारी और कठोर परिश्रम से अपने दायित्वों का निर्वहन करने वाले पुलिसकर्मियों को ‘पर्सन ऑफ द मंथ’ के रूप में चयनित कर एसएसपी डोबाल ने प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।

सम्मानित कर्मियों में कोतवाली नगर से कॉन्स्टेबल परविंदर, थाना श्यामपुर से एसआई गगन मैठानी, थाना कनखल से एसआई सुधांशु कौशिक व कॉन्स्टेबल सतेंद्र रावत, कोतवाली ज्वालापुर से उप निरीक्षक प्रताप दत्त शर्मा, थाना बहादराबाद से कॉन्स्टेबल नितुल यादव, कोतवाली रानीपुर से कॉन्स्टेबल अमित राणा व कॉन्स्टेबल अजय, थाना सिडकुल से उप निरीक्षक संजय चौहान, कोतवाली रुड़की से कॉन्स्टेबल अभिषेक रावत, कोतवाली गंगनहर से महिला कॉन्स्टेबल फुल्लो राय, थाना कलियर से कॉन्स्टेबल सचिन, कोतवाली लक्सर से उप निरीक्षक रंजीत नौटियाल, थाना पथरी से कॉन्स्टेबल मुकेश चौहान, थाना खानपुर से कॉन्स्टेबल अरविंद सिंह, कोतवाली मंगलौर से उप निरीक्षक गजपालराम, थाना झबरेड़ा से महिला उप निरीक्षक प्रीति तोमर, थाना भगवानपुर से हेड कॉन्स्टेबल मनोज कुमार, थाना बुग्गावाला से महिला उप निरीक्षक ममता रानी, सीआईयू रुड़की से कॉन्स्टेबल राहुल नेगी, दूरसंचार शाखा से हेड कॉन्स्टेबल आकाश गौतम, यातायात हरिद्वार से उप निरीक्षक प्रदीप कुमार, यातायात रुड़की से कॉन्स्टेबल नाज़िम हुसैन, सीपीयू रुड़की से कॉन्स्टेबल रामकिशोर, फायर स्टेशन सिडकुल से फायरमैन दिनेश कुमार, पुलिस लाइन से कॉन्स्टेबल किशोर कुमार, आईआरबी से हेड कॉन्स्टेबल राजेश सिंह राणा, अभियोजन कार्यालय से महिला कॉन्स्टेबल पूर्णिमा, आंकिक शाखा से उप निरीक्षक लाखन सिंह, एएनटीएफ से हेड कॉन्स्टेबल सुनील, गौवंश संरक्षण स्क्वायर्ड से हेड कॉन्स्टेबल सुनील सैनी, पीसी-3 से चालक रूपेश चमोला, एसपी देहात कार्यालय से सफाई कर्मचारी रिंकू और पुलिस कार्यालय से सफाई कर्मचारी पवन कुमार शामिल रहे।

सम्मेलन के अंत में एसएसपी डोबाल ने कहा कि सभी सम्मानित पुलिस कर्मी अपने कार्य से प्रेरणा लेकर आगे भी इसी तरह उत्कृष्ट प्रदर्शन करें। उन्होंने बताया कि यह पहल पुलिस कर्मियों की मनोबल वृद्धि और सेवा भावना को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से की जा रही है, ताकि हर स्तर पर बेहतरीन परफॉर्मेंस देने वाले जवानों को समय-समय पर सम्मानित किया जा सके।

