डेस्क। सरकारी नौकरी की चाहत रखने वाले अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर है। भारतीय डाक विभाग ने दसवीं पास लोगों को नौकरी का सुनहरा मौका दिया है। 21413 पदों पर भर्ती की सूचना जारी कर दी गई है। ब्रांच पोस्ट मास्टर (ABPM) दरअसल, India Post GDS Recruitment 2025 के आवेदन प्रकिया शुरू हो गई है। indiapostgdsonline.gov.in पर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 3 मार्च 2025 है। 3 मार्च तक ही आवेदन शुल्क का भुगतान भी किया जा सकेगा। इस भर्ती में उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार, छत्तीसगढ़, दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा, झारखंड, मध्य प्रदेश समेत अन्य सभी राज्यों के अभ्यर्थी शामिल हो सकते हैं।
योग्यताः- इंडिया पोस्ट ब्रांच पोस्ट मास्टर भर्ती 2025 में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना चाहिए। साथ ही अभ्यर्थी जिस राज्य से आवेदन कर रहे हैं, उसकी स्थानीय भाषा का उन्हें निपुण होन जरूरी है। स्थानीय भाषा को उम्मीदवारों ने कदा। 10वीं पास होना चाहिए। कक्षा 10 हाई स्कूल गणित और अंग्रेजी विषय के साथ पास होना चाहिए।
आयु सीमा:- उम्मीदवारों की आयु 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। भारतीय डाक जीडीएस भर्ती नियम अनुसूची जनवरी 2025 के अनुसार आयु में छूट भी आरक्षित वर्ग को दिया जाएगा।
पदों की संख्याः- पूरे देश में पदों की संख्या लगभग 21413 है। लेकिन उत्तर प्रदेश के लिए 3004 पर भर्ती होगी।
चयन प्रक्रियाः- ग्रामीण डाक सेवक बनने के लिए उम्मीदवारों को किसी तरह की लिखित परीक्षा नहीं देनी होगी। उम्मीदवारों का चयन उनके 10वीं के अंकों के आधार पर तैयार की गई मेरिट के आधार पर होगी। अधिकारी के लिए अभ्यर्थी indiapostgdsonline.gov.in पर जार कर विस्तृत जानकारी ले सकते है।
सैलरी(वेतन):- इंडिया पोस्ट ब्रांच पोस्ट मास्टर (BPM) के पद 12,000- 29,380/- रुपये और असिस्टेंट ब्रांच पोस्ट मास्टर (ABPM) / डाक सेवक के पद प्रति माह 10,000 से 24,470 रुपये वेतन मिलेगा।
खबर सिर्फ सूचना देने के लिए लिखी गई है। ज्यादा जानकारी के लिए वेबसाइट को खोले।