हरिद्वार, 15 नवंबर। हैदराबाद के सांसद और AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने एक बार फिर 2012 के विवादित “15 मिनट” वाले बयान का जिक्र किया है। ओवैसी पहले भी साधु संतो के निशाने पर रहे और अब एक बार फिर उन्होंने अपने उस बयान को दोहराया। जिसके बाद साधु संतों में असदुद्दीन ओवैसी के खिलाफ आक्रोश देखने को मिला।
मगर इस बार ओवैसी को उसी के अंदाज में जवाब दिया गया है। जवाब दिया है काली सेना प्रमुख स्वामी आनंद स्वरूप ने। उन्होंने ओवैसी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि अगर ओवैसी किसी गलतफहमी में है तो उनकी गलतफहमी दूर करने का हम कार्य कर सकते हैं। ओवैसी तो 15 मिनट का जिक्र कर रहे हैं। हमें सिर्फ 5 मिनट ही चाहिए। यदि 5 मिनट पुलिस हटा दी जाए तो ओवैसी उमाकांत देंगे।
हरिद्वार पहुंचे कई सेवा प्रमुख स्वामी आनंद स्वरूप ने असदुद्दीन ओवैसी के 15 मिनट वाले बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि बार-बार जब भी मौका मिलता है। ओवैसी 15 मिनट के बयान का जिक्र करता है। जिससे भारत की पुलिस ही नहीं बल्कि हिंदुस्तान के हिंदुस्तानियों का भी माहौल वह अपने बयानों में उड़ता है। हमें अब 15 मिनट नहीं सिर्फ 5 मिनट ही चाहिए और ओवैसी को इसका जवाब हम अच्छे ढंग से दे सकते हैं।
बता दें कि स्वामी आनंद स्वरूप ने काली सेना नामक हिंदूवादी संगठन बनाया है। वो शंकराचार्य परिषद के अध्यक्ष और शांभवी धाम के पीठाधीश्वर हैं।