Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
Author: News Desk
हरिद्वार, 26 अक्टूबर। जब से IAS अधिकारी अंशुल सिंह ने HRDA के वीसी पद पर कार्यभार संभाला है तब से व्यवस्थाओं में सुधार आया है। योजनाबद्ध तरीके से फ्लाई ओवर के नीचे स्पोर्ट्स जोन, मायापुर में क्रिकेट स्टेडियम और मल्टी स्पोर्ट्स क्लब जैसी बड़ी सौगातें हरिद्वार को मिली हैं। यही कारण है कि विभागीय मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल भी जब हरिद्वार आते हैं तब विकास कार्यों की सराहना करते नहीं थकते। इस बार उन्होंने 23 मार्च पार्क के लिए उपाध्यक्ष अंशुल सिंह की पीठ थपथपाई है। दरअसल शनिवार को आवास व शहरी विकास मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने शिव मूर्ति निकट…
हरिद्वार, 26 अक्टूबर। दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने आरोप लगाया कि दिल्ली में भाजपा ने अरविंद केजरीवाल पर जानलेवा हमला कराया है, हमला करने वाले दोनों आरोपी भाजपा में पदाधिकारी हैं। भाजपा, अरविंद केजरीवाल को रास्ते से हटाने के लिए तरह तरह के हथकंडे अपना रही है। इनके हथकंडे कामयाब नहीं हुए तो दिल्ली में अपने गुंडों से उन पर जानलेवा हमला करवा दिया। बता दे कि मनीष सिसोदिया हरिद्वार में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करने आए थे। उनकी जनसभा में भारी भीड़ भी दिखाई दी। शनिवार को मनीष सिसोदिया ने हरिद्वार के…
हरिद्वार, 26 अक्टूबर। कनखल थाना पुलिस ने शनिवार शाम विशेष अभियान चलाया और खुलेआम शराब पीकर हुड़दंग मचाने वाले लोगों को पकड़कर चालान काटे गए। इतना ही नहीं सार्वजनिक स्थानों पर रेहड़ी लगाकर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है। दरअसल फेस्टिव सीजन को लेकर एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने पूरे हरिद्वार जनपद में चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। एसएसपी के निर्देश के अनुपालन में शनिवार शाम को कनखल थाना प्रभारी मनोज नौटियाल के नेतृत्व में कई टीमें बनाई गई। टीमें बनाकर कनखल थाना क्षेत्र में कई जगहों पर छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान…
हरिद्वार, 26 अक्टूबर। सेल्फी लेते हुए एक महिला अचानक मनसा देवी की पहाड़ी से नीचे गिर गई। करीब 70 मीटर ऊंचाई से गिरने के बाद महिला गंभीर रूप से घायल हो गईं। सूचना मिलते ही हरिद्वार कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा तुरंत घटना स्थल पर पहुंचे और घायल महिला को एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया। गंभीर हालत के चलते महिला को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक मुजफ्फरनगर से एक परिवार मनसा देवी मंदिर घूमने आया था। शनिवार सुबह परिवार में शामिल एक 28 वर्षीय महिला पहाड़ी पर सेल्फी लेने लगी। सेल्फी लेते वक्त…
हरिद्वार, 26 अक्टूबर। दीपावली को लेकर खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम अलर्ट है। बड़े अधिकारी खुद फील्ड में उतरकर छापेमारी कर रहे है। मोबाइल टेस्टिंग लैब से खाद्य पदार्थों की सैंपलिंग की जा रही और अनियमितता बरतकर खाद्य पदार्थ बनाने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी की जा रही है। शुक्रवार को अपर स्वास्थ्य सचिव अनुराधा पाल, गढ़वाल उपायुक्त आर एस रावत और ज्वाइंट मजिस्ट्रेट आशीष मिश्रा ने रुड़की के पिरान कलियर में छापेमारी की। छापेमारी के दौरान इलायची दाना और सोन हलवा बनाने वाली निर्माण इकाइयों में अनियमितता पाई गई। ये सब खाद्य पदार्थ पिरान कलियर में प्रसाद के रूप…
अनिल शर्मा, लालढांग हरिद्वार, लालढांग। हरिद्वार के पीली पड़ाव गांव में पिछले कई दिनों से गुलदार के आतंक से ग्रामीण परेशान है। शुक्रवार को गांव में एक जंगली गुलदार घुसने से ग्रामीण दहशत में आ आगे। वन विभाग और ग्रामीणों ने गुलदार की घेराबंदी की लेकिन गुलदार पकड़ में नहीं आया लिहाजा ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। ददरअसल शुक्रवार को एक गुलदार जंगल से निकलकर ग्रामीण श्रवण सिंह के घर के पुराने मकान में घुस आया। श्रवण सवेरे नो बजे के लगभग उस मकान में कमरे में गया तो गुलदार देखकर उसके होश उड़ गए। उसने तुरंत वन कर्मियों को…
हरिद्वार, 27अक्टूबर। हरिद्वार के कांग्रेस परिवार द्वारा हरिद्वार में पहली बार दीपों और खुशियों के त्यौहार दीपावली पर्व पर टिबडी स्थित अंबेडकर पार्क में 27 अक्टूबर को 4 बजे भव्य दीपावली मिलन समारोह का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें प्रदेश के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता, कांग्रेस विधायक, शहर के प्रबुध नागरिक, संत शामिल होगें। उक्त जानकारी कार्यक्रम संयोजक एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मनोज सैनी ने दी। उन्होने बताया कि दीपावली का महापर्व आपसी भाईचारे को बढाता है और कांग्रेस सभी धर्मों का सम्मान करने में विश्वास रखती है। कार्यक्रम में अपना आशीर्वचन देने के लिए अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के…
हरिद्वार, 25 अक्टूबर। दीवाली को लेकर ड्रग विभाग पूरी तरह अलर्ट है। लेडी सिंघम के नाम से जानी जाने वाली हरिद्वार की ड्रग इंस्पेक्टर अनिता भारती लगातार अलग अलग क्षेत्रों में जाकर छापेमारी कर रही हैं। चाहे वो मेडिकल स्टोर हो या फिर बड़ी फैक्ट्री सीलिंग तक की कार्रवाई की जा रही है। अनिता भारती ने सख्त हिदायत भी दी है कि मानकों के विरुद्ध संचालित दवाएं बेचने और दवाओं का निर्माण करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। गुरुवार को अनीता भारती ने सुल्तानपुर क्षेत्र का दौरा किया। यहां उन्होंने मेडिकल एसोसिएशन के सदस्यों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की।…
हरिद्वार, 24 अक्टूबर। हरिद्वार में पुलिस ने नकली शराब के कारोबार का भंडाफोड़ किया है। जिसमें पुलिस ने 80 लीटर कच्ची शराब और 400 लीटर अल्कोहलिक केमिकल पकड़ा है। नकली शराब का काला कारोबार चला रहा एक आरोपी भी पुलिस की हत्थे चढ़ा है। रानीपुर कोतवाली पुलिस को कोतवाली क्षेत्र के दादूपुर में नकली शराब ब्रांडेड बोतलों में भरकर सप्लाई किए जाने की सूचना मिली थी। बताया जा रहा है कि आरोपी यूट्यूब से सीख कर नकली शराब बना रहे थे। जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर आरोपी को गिरफ्तार किया। जबकि उसके अन्य साथी फरार होने में कामयाब रहे…
हरिद्वार, 23 अक्टूबर। हरिद्वार में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है। देर शाम हरिद्वार- दिल्ली हाईवे पर चेकिंग के दौरान बहादराबाद थाना पुलिस द्वारा रोके जाने पर दो बाइक सवार 4 बदमाशों ने पुलिस पर फायर झोंक दिया। जिसके बाद पुलिस की जवाबी फायरिंग में भी एक बदमाश को गोली लग गई। घायल बदमाश नीतीश को जिला अस्पताल इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। घायल बदमाश की पहचान नीतीश कुमार निवासी लक्सर के गंगनौली गांव, के रूप में हुई है। वहीं तीन अन्य फरार बदमाशों की तलाश में पुलिस कांबिंग कर रही है। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल…